सुरक्षा बल ने नक्‍सलियों की साजिश को किया नाकाम

 

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन के तहत नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। धनोरा थाना क्षेत्र के मडगांव इलाके में सुरक्षा बलों ने छह प्रेशर कुकर बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था। सुरक्षा बल के जवानों ने सभी कुकर बमों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने मडगांव क्षेत्र से छह प्रेशर कुकर बम बरामद किए। इनमें से तीन बम चार-चार किलोग्राम वजन के थे और बाकी तीन बम तीन-तीन किलोग्राम के थे। ये बम नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों के गश्ती मार्ग में जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए थे। बरामद बमों को तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस और बम निरोधक टीम ने इन कुकर बमों को सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर दिया। जवानों की सजगता और सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई।