रायगढ़ जिले के सड़क सुरक्षा जांच दल ने किया ब्लैक स्पाट का निरीक्षण

 

रायगढ़। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला चल रहा है। दुर्घटना नेशनल हाईवे से लेकर राज्य मार्ग गांव के अंदर गलियों में घटित हो रही है। दुर्घटनाओं की बड़ी वजह ब्लैक स्पाट तथा भारी वाहनों के बेतरकीब तरीके से चालन होना है। ऐसे में दुर्घटनाओं के बाद जमीनीस्तर पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के साथ मौका मुआयना करती है जिसके बाद खामियों को देखते हुए समुचित व्यवस्था बनाए जाने लिए निर्देशित किया जाता है। लेक़िन यह कागजों तक ही सिमट कर दम तोड़ देती है। इस बीच एक बार फिर से उक्त टीम ने जायजा लिया है। सड़क सुरक्षा के उपायों की मैदानी तैयारी एवं दुर्घटनाओं पर प्रभारी नियंत्रण के उपाय के आकलन किया जाता है। निरीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। दुर्घटना संभावित इन स्थलों पर ट्राफिक कामिंग उपायों और संकेतकों को प्रभावी एवं बड़े आकार में लगाने की आवश्यकता बताई गई। साथ ही, सड़क की कमियों को सुधारने और पुलिस मुख्यालय से आवंटित सड़क सुरक्षा उपकरणों का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी, रमेश कुमार चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) रायगढ़ भी उपस्थित रहे और उन्होंने मौके पर यातायात सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन का आकलन किया।
यहां किया गया निरीक्षण
फगुरम, कंचनपुर दर्रीपारा, उर्दना तिराहा, छाता मुड़ा चौक, जोरापाली चौक, पटेलपाली, कोड़ातराई