फिट रहने छत्तीसगढ़ी गीत पर एक साथ थिरके 700 से अधिक जवान

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों के फिटनेस को लेकर इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें 700 से अधिक जवानों ने एक साथ जुम्बा डांस किया। इस आयोजन में सब-इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), हेड कॉन्स्टेबल, और कॉन्स्टेबल समेत पुलिस के विभिन्न रैंकों के जवानों ने भाग लिया। इस फिटनेस इवेंट में जवानों ने छत्तीसगढ़ी गीत "हमर पारा तुंहर पारा" पर जुम्बा डांस में किया। जुम्बा डांस में जवानों ने जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया। जवानों का यह जुम्बा डांस केवल एक मनोरंजक गतिविधि नहीं था, बल्कि इसे फिटनेस को बढ़ावा देने और तनावमुक्ति के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। वीडियो में पुलिस के जवान शानदार एरोबिक्स और जुम्बा डांस करते हुए नजर आए। उनके हर कदम में जोश और ऊर्जा की झलक दिखती है।