समपार फाटक क्र. 415 उरकुरा गेट रेलवे समपार फाटक पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा

 

रायपुर-  रायपुर रेल मंडल उरकुरा गेट समपार फाटक क्रमांक 415(कि.मी.824/41-43)  अप बीपी लाइन में दिनांक 03.09.2024 को सुबह 08:00 बजे से दिनांक 05.09.2024 को सुबह 08:00 बजे तक बंद रहने की संभावना है  आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं ।