यात्रियों की बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनें रद्द

 

रायपुर। त्योहारी सीजन के दौरान छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन समेत 15 एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से एक बार फिर से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। पिछले छह महीने से लगातार ट्रेनें रद होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम कराने रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि छह ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। इन ट्रेनों का परिचालन छह से 14 सितंबर तक प्रभावित रहेगा। इसी तरह दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के मध्य नई लाइन कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई व एनआई के चलते 11 ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सेक्शन के मध्य विभिन्न स्टेशनों में रेल लाइन के विस्तार का काम करने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की है। इससे पहले 18 और आठ ट्रेनों को रद किया जा चुका है। इसके कारण 30 हजार से अधिक यात्रियों के सफर पर प्रभाव पड़ा है।