छोटे भाई ने मकान बेच पैसा नही दिया मां बाप और बहन को


रायपुर । मैं कुंजलता देवांगन (65 वर्ष) पति-स्व. धनेश राम देवांगन कालीनगर पंडरी रायपुर (छ.ग.) में निवास करती हूँ। मेरे का पिता श्री बरातूराम देवांगन (95 वर्ष) एवं माता - कुंवर बाई देवांगन (१० वर्ष का पालन पोषण 30-32 वर्षों से मैं कर रही हूँ। मेरे छोटे भाई कमलनारायण देवांगन जो सांधा चौक कुरुद (छ.ग.) में निवास करता है। उसके झरा मेरे पिता की बंटवारे में प्राप्त मकान जो धमतरी मराठा पारा में है, मेरी जानकारी के बिना R330,00,000/- (तीस लाख) में बेच दिया ।

जिसमें से सिर्फ Rs. 7,00,000/- (सात लाख) मेरे पिता को दिया है। बाकी शेष शशि मेरे छोटे भाई ने स्वयं रख लिया। एवं मेरे माता कुंवर बाई देवोगन के नाम की प्लाट जो धमतरी में है उसे भी अपने नाम पर बगैर मेरी अनुमति एवं सूचना के चढ़ा लिया। मैं एक विधवा पेंशनर हूँ, मेरा स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता ।

मेरे माता-पिता बुजुर्ग हो चुके है उनके ईलाज में भी एवं भरण-पोषण में भी मुझे दिक्कत हो रही है।

मैंने पिताजी की मकान की शेष राशि की प्राप्ति हेतु एवं प्लाट की वापसी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर में भाई कमल नारायण कुरुद सांधाचौक के विरुद्ध केस Pt. 20/04/2022 में किया था जिसका निराकरण होने में बहुत अधिक समय लग रहा है क्योंकि छोटा भाई पेशी में उपस्थित नहीं होता है, कभी तबियत का कभी बाहर होने का बहाना बनाता है। जिसके कारण मुझे एवं मेरे माता-पिता को न्याय नहीं मिल पा रहा है। अतः मैं प्रेस के माध्यम से न्याय की अपेक्षा करती हूँ। आशा है आप लोगों का सहयोग मुझे मिलेगा ।