पाकिस्तान के पंजाब में बस-कार की टक्कर से छह लोगों की मौत

 

इस्लामाबाद पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के भक्कर जिले में कार और बस के बीच टक्कर से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। बचाव सेवा सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना जिले के मनकेरा इलाके में झांग रोड पर रविवार की शाम को उस समय हुई, जब विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहन क्रॉसिंग से गुजरते समय आपस में टकरा गये। घटना में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गयी।  बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि एक महिला घायल हुई है।