रायपुर। नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंचायत प्रतिनिधि और महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य विशेष अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने के लिए जिले के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां उनके सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत की तैयारी की गई है। कबीरधाम जिले के कवर्धा जनपद पंचायत के बरमूडा ग्राम की गौरी देवी साहू, जय मां संतोषी स्व-सहायता समूह की सदस्य, भी इस आयोजन का हिस्सा है। उनका समूह आटा चक्की, मछली पालन, और मिनी राइस मिल का व्यवसाय करता है, जिससे उन्हें सालाना 1 लाख 55 हजार रुपए से अधिक की आमदनी होती है।
AD2
Social Plugin