कोलंबो । श्रीलंका ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले
में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। टॉस के बाद असलंका ने कहा कि पिच
सूखी लग रही है। उन्होंने कहा कि मैंने अतीत को भुलाकर टीम को अच्छा
प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि चोटें चिंता का
विषय हैं, लेकिन हमें इसका सामना करना होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पहले गेंदबाजी करने में कोई
परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा
पिच धीमी होती जाएगी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव भी मैदान
में हैं। शिवम दुबे 2019 के बाद से अपने पहले एकदिवसीय के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा मैं अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दूंगा।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल
राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर,
अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका : पतुम निसंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, कमिंदु मेंडिस,
चरित असलंका (कप्तान), जनित लियानगे, दुनित वेल्लालगे, वानिंदु हसरंगा,
महीश तीक्षणा, मोहम्मद शीराज और असिता फर्नांडो।
AD2
Social Plugin