रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश वासियां को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने संदेश में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-भगवान श्रीकृष्ण का जीवन फल की चाह से मुक्त सतत् कर्मवाद के सिद्धांत का विराट एवं साक्षात् स्वरूप है। उन्होंने कहा कि-भगवान श्रीकृष्ण ने आतंक, निराशा, शोषण, पराधीनता और भाग्यवाद जैसी कुरीतियों से लडऩे के लिए जन-जन के अंदर प्रतिरोध मुखर करने की शक्ति तथा साहस का संचार किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-भगवान श्रीकृष्ण जीवन को उत्साह से जीने की सीख देते है, और सामाजिक कल्याण के लिए प्रेरित भी करते हैं। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर आह्वान किया कि श्रीकृष्ण के जीवन से कर्म की प्रधानता की शिक्षा ग्रहण करते हुए उसे अपने कार्य, व्यवहार एवं आचरण में आत्मसात् करना चाहिए।
AD2
Social Plugin