मकाय । मैडी डार्क नाबाद (106) रनों की शतकीय और
केटी मैक (68) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने
शुक्रवार को भारत महिला ए महिला टीम को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में आठ
विकेट से हरा दिया हैं। 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केटी
मैक और मैडी डार्क की ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए
पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े। 23वें ओवर में सयाली सतघरे ने केटी मैक
(68) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 31वें ओवर में चार्ली
नॉट (9) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि इस दौरान मैडी डार्क एक छोर थामे
रही। कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने उनका बखूबी साथ निभाया। मैडी डार्क ने
नाबाद (106) और तालिया मैक्ग्रा ने नाबाद (32) रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने 40.2 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बनाकर आठ
विकेट से मुकाबला जीत लिया।
AD2
Social Plugin