रायपुर। पंजाबी वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक शाला काशीराम नगर बस्ती रायपुर (डाईस कोड - 22110428433) में जाकर टीम की अध्यक्ष - रुंजन ओबेरॉय, उपाध्यक्ष रुपीन्दर घुमन, सचिव, रोजी होरा, सहसचिव दशमीत बांगा, कोषाध्यक्ष - शुभप्रीत सरना, संयुक्त कोषाध्यक्ष - मेघा साहनी, गगन चावला, बोर्ड मेम्बर स्वीटी सलूजा, फाउन्डर मेम्बर तजिन्दर गरेवाल की उपस्थिति में बच्चों के लिये मिठाइयां, स्टेशनरी, वॉटर बॉटल आदि वितरित किये। बच्चों को सामान बांटते समय उनके चेहरे पर जो खुशी के भाव थे उसके लिये कोई शब्द नहीं।
AD2
Social Plugin