* क्रेडाई अपने कालोनियों में 5 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य तय करे
* क्रेडाई प्रापटी एक्सपो के समापन दिवस पर जमकर हुई प्रापर्टी की बुकिंग
रायपुर। इस माह की 23 तारीख से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का रविवार को शानदार ढंग से समापन हो गया। अंतिम दिन इंडोर स्टेडियम में पहुंचे लोगों को देखकर लग रहा था कि इस एक्सपो से उनके आशियाना का सपना पूरा होना तय है। वे इस बात से भी खुश नजर आ रहे थे कि कहां लेना बेहतर होगा और किस बजट की बुकिंग करें यह भी उन्होने प्रापर्टी एक्सपो में आकर निश्चित किया। प्रापर्टी एक्सपो को मिले काफी अच्छे रिस्पांश से बिल्डर्स समेत सभी पार्टिसिपेट करने वाले भी खुश थे। काफी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रापर्टी बुकिंग करायी और हजारों की संख्या में लोग विजिट करने पहुंचे। समापन समारोह में स्टाल होल्डर्स समेत अन्य सभी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं लकी ड्रा के विजेताओं को भी पुरस्कार दिया गया। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋषभ जैन, को-चेयरमैन नवनीत अग्रवाल व सचिव पंकज लाहोटी ने आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक आव्हान किया है एक पेड़ माँ के नाम, क्रेडाई यह निर्णय क्यों नहीं ले सकता है कि वे अपने -अपने कॉलोनियों को मिलाकर 5 लाख पेड़ वहां रहने वाले लोगों के परिजनों की स्मृति में लगवाए। इससे घर के साथ - साथ इनवायरमेंट भी वहां रहने लोगों को मिलेगा और अच्छा इनवायरमेंट देने के लिए हमारा रायपुर हमारा अपना है। जब तक अपनत्व की भावना अपने राज्य के साथ नहीं होगा तब तक हमारा रायपुर विकास नहीं करेगा। इसलिए क्रेडाई से उम्मीद करता हूं कि हम अपने शहर, राज्य को जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैं कि 2047 तक विकसित भारत का सपना वे देखते हैं,वैसे ही विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में के्रडाई अपना योगदान दें।
हम हमेशा देखते है कि रायपुर में लोग यहां बसने के लिए क्यों आते है क्योंकि यहां आईआईएम, आईआईटी, एनआईटी और एम्स जैसे इंस्टीट्यूट है। यहां पढ़ाई करने के लिए बच्चे दूसरे राज्यों से आते है और धीरे-धीरे उनके माता-पिता भी यहां आने लगते है और वे यहां रहने के लिए मकान की तलाश करते है और उनकी जरुरतों को यहां के बिल्डर्स पूरा कर रहे है। छत्तीसगढ़ काकोई ऐसा परिवार नहीं होगा जो सक्षम न हो, चाहे ओडिशा, विदर्भ या झारखंड के लोग हो वे सब चाहते है कि रायपुर में उनका एक घर हो लेकिन वे इसमें क्वालिटी, कंडीशन देखते हैं जो यहां के बिल्डर्स ने विश्वास दिलाया है। लोगों का विश्वास जीतने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रेरा का गठन किया है।
गांव में ऐसे बच्चे तैयार हो रहे है जो एलएलएम, एमबीए, इंजीनियर किए हैं और वे जब घर खरीदने जाते है तो सारी सुख-सुविधाओं का वे आंकलन करते है इसके बाद वे घर खरीदते है। मैं क्रडाई के मेबर्स से निवेदन करना चाहूंगा कि वे जब लोगों से वादा करें तो उसे पूरा जरुर करें। लोगों को कितना सस्ता मकान मिल सकें इस ओर क्रेडाई के मेबर्स को ध्यान देना होगा क्योंकि आज रायपुर और छत्तीसगढ़ का फ्यूचर है लो मीडियम क्लास और लो लोवर क्लास का, इनके बारे में हमको सोचना चाहिए। रायपुर शहर को अच्छा बनाना है, स्वच्छ बनाना है तो लोवर व मीडियम क्लास को कैसे व्यवस्थित कर सकते है अगर उनको व्यवस्थित करेंगे तो हमारा रायपुर अपने आप व्यवस्थित हो जाएगा।
विशिष्ट अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान सभी की आवश्यकता होती है इंसान रोटी और कपड़ा की व्यवस्था तो कैसे भी करके कर लेता है लेकिन अपने घर की व्यवस्था कर पाना काफी मुश्किल होता है इसे आसान बनाने लिए आपने जो यह आयोजन किया है उसके लिए क्रेडाई को बधाई देता हूं।
विशिष्ट अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि एक्सपो एक विजन और कल्पना को साकार करने का काम करता है और यह बखूबी क्रेडाई ने किया है और करते आ रहा है। राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ को पहचान देने में यहां के बिल्डरों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, भले ही क्रेडाई का गठन बाद में हुआ हो। जो बड़ी सिटी की कल्पना करते थे ऐसी टॉउनसिटी का निर्माण कर यहां के बिल्डरों के लोगों को प्रदान किया है। शहर को गंदगी मुक्त करना है तो उसके लिए विजन होना बहुत जरुरी है। इसके लिए क्रेडाई के मेंबर्स को नगर निगम में प्रपोजल देकर यह कहना चाहिए कि इस रोड को यह बिल्डर्स गोद लेता है, इस गार्डन को यह बिल्डर्स गोद लेना चाहता है तो हमारा रायपुर अपने आप सुंदर और स्वच्छ हो जाएगा। मुंबई जैसे बड़े सिटी में यह सिस्टम है तो हमारे रायपुर में यह सिस्टम लागू क्यों नहीं हो सकता।
लक्की ड्रा ये रहे विजेता
बंफर प्राइस ई बाइक के विजेता रहे
बजाज स्कॉय - पंकज सिंह
माइक्रो वेव
बिअष्ट विनायक रियॉलिटी - दीपक वैष्णव व विमला देवी
राजीव कृष्ण - फेस 2 - चित्ररेखा व देवाशीष मजूमदार
अशोका फॉमेडॉस - डा. विवेक पटेल
वॉशिंग मशीन
द पार्क साइड के ऋषभ बिल्डर्स से - अतुल दीक्षित
वॉलफोर्ट विहार - रीतु राज सिंह राजपूत
समृद्धि अल्ट्रानेट - संतोष अग्रवाल
अविनाश ग्रुप - विजय राव
AD2
Social Plugin