पेरिस । भारतीय महिला निशानेबाज ईशा सिंह शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष आठ में जगह बनाने से चूक गयी। ईशा ने 9.683 के औसत के साथ कुल 581-17x का स्कोर किया एवं शीर्ष में आठ में जगह बनाने से चूक गयी। क्वालिफिकेशन स्पर्धा में केवल शीर्ष आठ निशानेबाज ही शनिवार को फाइनल में पहुंचेंगे।
AD2
Social Plugin