हमास ने गाजा पट्टी में युद्धविराम को छलावा बताया


 गाजा फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के राजनीतिक नेता याह्या सिनवार ने गाजा पट्टी में युद्धविराम को छलावा (धोखा) करार दिया और कहा कि ऐसा कर इजरायल एक नये युद्ध की तैयारी के लिए कुछ समय की तलाश में है। स्ट्रीट जर्नल ने अरब मध्यस्थों का हवाला से यह रिपोर्ट दी।