भीख मांगने के बहाने घरों में चोरियां

बिलासपुर। जूना बिलासपुर में भीख मांगने के बहाने घरों में घुसकर चोरी की घटनाएं सामने आई है। इन घटनाओं में दो नाबालिग, एक महिला समेत चार लोग शामिल है। संदेहियों की तस्वीर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जूना बिलासपुर में रहने वाले शार्दुल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर उनके घर के सामने एक महिला अपने पुरुष साथी के साथ आई। मौका देखकर महिला घर के अंदर घुसकर दो मोबाइल चोरी कर ले गई। मोबाइल चोरी के बाद उन्होंने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा तो संदेहियों की तस्वीर कैद थी। पीड़ित ने बताया कि भीख मांगने के बहाने घर में घुसकर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि शहर में इस तरह से चोरी करने वालों का गिरोह सक्रिय है। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके अलावा दूसरे मोहल्लों से भी चोरी की शिकायतें मिल रही है। पीड़ित ने जल्द चोर गिरोह को पकड़ने की मांग की है।