रायपुर। राजधानी में 13 अक्टूबर को होने वाले विराट ज्योतिष सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि देशभर के विख्यात ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, आचार्य, महामंडलेश्वर और महंतों ने इस विराट ज्योतिष सम्मेलन में शामिल होने के लिए स्वीकृति दी है। सम्मेलन की संयोजिका कल्पना झा ने बताया कि एक ही मंच पर ज्योतिष के माध्यम से लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण का प्रयास ज्योतिषविदों के द्वारा कियाजाएगा। सम्मेलन 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि के 8 बजे तक चलेगा। देशभर से आए विख्यात ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, आचार्य, महामंडलेश्वर, पुरोहित, संत, अंकशास्त्र, हस्त सामुद्रिक, टैरो, फेंगशुई के विशेषज्ञ अपना शोध पत्र पढ़ेंगे और व्याख्यान होगा। सम्मेलन में राज्य के साथ ही देश के अन्य जगहों से आए ज्योतिषी नि:शुल्क जन्मपत्री बनाने के साथ ज्योतिष परामर्श भी करेंगे।
AD2
Social Plugin