रायपुर। राजधानी रायपुर के मोहबा बाजार के पास सोमवार को एक बड़ी घटना टल गई जब चलती मालगाड़ी की एक बोगी अचानक अलग हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन रेल कर्मचारियों और अधिकारियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी की बोगी को मरम्मत कर फिर से ट्रेन में जोड़ा। इसके बाद मालगाड़ी को सुरक्षित रवाना कर दिया गया। यह घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी। अचानक एक बोगी ट्रेन से अलग हो गई, जिससे ट्रैक पर अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य ट्रेन उस ट्रैक पर नहीं थी, वरना यह एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती थी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस समय ट्रैक पर यातायात सामान्य हो गया है, और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
AD2
Social Plugin