चैंबर ने किया वित्त वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी का आभार

 

रायपुर  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया किबताया कि चेंबर द्वारा विगत माह जीएसटी विभाग को  जीएसटी R1 के  संबद्ध विलंब शुल्क के साथ व्यापारियों को जारी नोटिस से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यापारियों को इससे हो रही असुविधाओं को संवेदनशील मानते हुए तकनीकी समस्याओं के निराकरण तक शिथिल रखने एवं इस संबंध में EODB के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए आगामी कार्यवाही तक अधिकारियों आदेशित किया गया है। जिसके लिए चेंबर, माननीय वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी एवं राज्य जीएसटी आयुक्त जी का आभार करता है।