छिंदवाड़ा । जिले के तामिया में शुक्रवार सुबह परिवारिक विवाद के कारण इंद्रा कालोनी निवासी महिला अपने बच्चों को साथ लेकर पारिवारिक विवाद के चलते हुए कुएं में कूद गई। गनीमत रही कि मोहल्ले के लोगों ने देख लिया और समय रहते उन्हें निकल लिया गया। तामिया के यादव मोहल्लेवासियों ने तत्काल ही महिला और बच्चे को कुएं से निकाला। मौके पर तामिया पुलिस भी पहुंच गई और महिला कुएं में क्यों कूदी इसकी जांच कर रही है। तामिया के 3 युवक महेश भारती पिता सुमरलाल भारती निवासी सिधौली, आतिश पिता फुलराम भारती निवासी तमिया व एक अन्य युवक ने तत्काल ही कुएं में कूदकर महिला ओर 4 बच्चों की जान बचाई।
AD2
Social Plugin