मध्यप्रदेश में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भोपाल मध्यप्रदेश में 78वां स्वतंत्रता दिवस परंपरागत, हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली। राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ध्वजारोहण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली। सुसज्जित रथ पर सवार होकर डॉ यादव ने परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना रहे। परेड के बाद हर्ष फायर किया गया। समारोह में वीरता पदकों का वितरण किया गया।