78वें स्वतंत्रता दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने संबोधित किया
स्वतंत्रता दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती मेघा एस. कुमार ने अनेकता में एकता का प्रतीक रंग-बिरंगे तिरंगें गुब्बारे आकाश में छोड़े ।
रायपुर - पूरे राष्ट्र के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में पारंपरिक रूप से एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । मंडल का मुख्य कार्यक्रम रायपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती मेघा एस. कुमार की गरिमामयी उपस्थिति मे मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, श्री रमण कुमार की अगुवाई में परेड़ की सलामी ली । मंडल कार्मिक अधिकारी(प्रभारी) राहुल गर्ग द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम तैयार किया गया । अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तथा मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ फहराया गया।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया तथा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल परिवार को संबोधित किया गया । स्वतंत्रता सेनानियो को स्मरण करते हुए सभी कर्मचारियों, यात्रियों, संगठनों, सेक्रो को मंडल रेल प्रबंधक ने बधाई दी उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की महाप्रबंधक महोदया का संदेश दिया कि रेल कर्मियों की मेहनत एवं प्रयास के कारण रेलवे ने निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी एवं यात्री सुविधाओं का विकास किया है यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर फुटओवर ब्रिज, की सुविधाओं सहित रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों का भी रीडेवलपमेंट एवं स्टेशनों का अपग्रेडेशन चल रहा है। रेल मदद ऐप पर मिलने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मंडल स्तरों पर वार रूम बनाए गए।
पर्यावरण संरक्षण में भिलाई स्थित 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट से 24,200 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिली है। कर्मचारियों के कल्याण हेतु पदोन्नति चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इन सभी कार्यो में योगदान के लिये सभी रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्रसंशा की । मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, अध्यक्षा सेक्रो मेघा एस कुमार ने राष्ट्रीय एकता को दर्शाते तिरंगे गुब्बारों और शांति के प्रतीक शवेत कबूतरों को नीले आकाश में छोड़ कर सभी को उत्साहित किया । स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । आज इस कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) बजरंग अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं अन्य विभागीय अधिकारी सहित सेक्रो की पदाधिकारिया, यूनियन के प्रतिनिधिगण, मीडिया के सदस्य, रेल कर्मी उपस्थित रहे ।
AD2
Social Plugin