पेरिस । भारत की अनंत जीत सिंह नरूका और महेश्वरी चौहान की स्कीट मिश्रित टीम सोमवार को ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में पहुंच गई है। आज यहां भारतीय जोड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 146/150 का स्कोर बनाया, जहां महेश्वरी ने अपने अंतिम दो राउंड में 50/50 का स्कोर किया। इस बीच नरूका ने तीन राउंड में 25, 23 और 24 का स्कोर बनाया।
AD2
Social Plugin