करोड़ों के बैंक घोटाले की जांच करेगा ईओडब्लू

इटावा उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला सहकारी बैंक में हुए 25 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) के हवाले कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि घोटाले की रकम ज्यादा होने के कारण रिपोर्ट आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को भेजी गई है। अब ईओडब्ल्यू की ओर से भी इस मामले में तकनीकी जांच पड़ताल की जाएगी।