रायपुर । विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व वर्ष 2024 प्रथम विधान पाट जात्रा कार्यकम 04 अगस्त रविवार को हरियाली अमावस्या के दिन पाट जात्रा पूजा विधान कार्यक्रम माँ दतेश्वरी मंदिर के सामने समय प्रातः 11 बजे सम्पन्न किया जाएगा। जिसमें बस्तर संभाग के सभी गणमान्य नागरिक मांझी चालकी पुजारी, रावत, मेम्बर-मेम्बरीन, तदर्थ टेम्पल कमेटी के सदस्यों एव जन समुदाय की उपस्थिति रहेंगे।
AD2
Social Plugin