महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के एलान, हरमनप्रीत को कप्तानी

नई दिल्ली । अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।