रायपुर। मुस्लिम मनिहार समाज के सचिव अब्दुल मुकीम मनिहार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि 1/08/2024 को रायपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय पर मुस्लिम मनिहार परिवार सम्मेलन रखा जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश व और भी राज्यों से लखेर मनिहार बिरादरी के लोग रायपुर में इकट्ठा होंगे जिसकी तैयारी 2 महीने से रायपुर मुस्लिम मनिहार समाज कर रहा है उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया कि यह सिर्फ मनिहार बिरादरी का पारिवारिक प्रोग्राम रहेगा जिसमें हर राज्य से बिरादरी के सदस्य जो इस साल हज करके आए हैं उनके इस्तकबाल का कार्यक्रम रहेगा राष्ट्रीय स्तर पर मनिहार बिरादरी के नौजवान बच्चे बच्चिया जो शादी के लायक है उनके परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम रहेगा इसी तरह समाज के तलाकशुदा बेवा और विधुर का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम रहेगा इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर समाज के स्कूल व कॉलेज पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जिन्होंने अच्छे नंबर हासिल किये है उन्हें प्रशंसा पत्र व गिफ्ट बाटकर उनकी हौसला अफजाई का कार्यक्रम रहेगा समाज के जो बच्चे खेल में अपना कैरियर बना रहे हैं जिन्होंने राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में भाग लेकर पदक जीत कर समाज का नाम रौशन किया है उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम रहेगा !
रायपुर मुस्लिम मनिहार के सचिव अब्दुल मुक़ीम मनिहार ने यह भी बताया कि मुस्लिम मनिहार समाज के लोग पिछले 150 -- 200 साल से भारत के अलग-अलग राज्यों में रहकर लाख की चूड़ी कांच की चूड़ी मनिहारी सामानों का व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं जिस तरह देश ने तरक्की की इस तरह समाज के लोगों ने भी अपने आप को डेवलप किया कुछ लोगों ने अपना व्यापार बदलकर दूसरा व्यापार करने लगे और कुछ लोग अभी भी अपना खानदानी व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने यहां भी बताया कि मनिहार समाज में हर क्षेत्र से जुड़े हुए लोग मौजूद हैं जैसे राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, व्यापार, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी हर फील्ड के लोग मौजूद हैं इसी तरह समझ में कुछ कमजोर लोग भी शामिल हैं जिनके लिए मुस्लिम मनिहार बिरादरी प्रदेश स्तरीय शहर स्तरीय फंड इकट्ठा कर उनके व्यापार को शुरू करने में मदद करती है !
उन्होंने बताया समाज में हमेशा सम्मेलन व और भी सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं पर नौजवान बच्चे बच्चियों व तलाक शुदा, बेवा, विधुर लोगों के रिश्ते जोड़ने के लिए यह परिचय सम्मेलन पहली बार रखा जा रहा है और इसकी पहल रायपुर मुस्लिम मनिहार बिरादरी कर रही है चुकी समाज में यह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है इसलिए समाज के लोगों में बड़ा उत्साह का माहौल है सभी राज्यों से बिरादरी के लगभग 1500 से 2000 लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है कार्यक्रम पूरे 1 दिन का रहेगा जिसमें प्रदेश मुस्लिम मनिहार कमेटी व रायपुर मुस्लिम मनिहार कमेटी व राज्य के हर शहर की मुस्लिम मनिहार कमेटी मिलजुलकर इस कार्यक्रम को संभालेगी !
AD2
Social Plugin