125 शैक्षणिक संस्थानो में वंदे मातरम प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन

 

रायपुर । इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य वन्दे मातरम प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रायपुर के शैक्षणिक संस्थानों में पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका होगा। इस हेतू ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा रायपुर के लगभग 110 एवं अन्य जिलों से लगभग 15 शैक्षणिक संस्थानों का चयन किया गया। जहां सस्था के प्रशिक्षक विधार्थीयों को पर्यावरण संरक्षण मे युवाओं की भूमिका विषय में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस हेतू संस्था के 125 सदस्यो को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
प्रशिक्षण का आगाज
मैक कालेज समता कालोनीए 12.30 प्रशिक्षण अमिताभ दुबे प्रदेश अध्यक्ष
सहभागिता अनुबंध
ग्रीन आर्मी संस्था के द्वारा सभी 125 स्कूल कालेजो में पर्यावरण संबंधित गतिविधियों को एक साथ मिलकर करने हेतू सहभागिता अनुबंध किया जा रहा है।
एक पेड़ मा के नाम
प्रशिक्षण पश्चात प्रत्येक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम से लगाये जायेंगे।
"प्रशिक्षण कार्यक्रम - वंदे मातरम्"
विषय: पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका।
दिनांक :- 31 अगस्त, 2024 दिन शनिवार, प्रशिक्षण सत्र - 40 मिनट ।
A) शुभारम्भ (5 मिनट)
. वंदे मातरम् क्या है? 01
02. वंदे मातरम् नाम क्यों?
03. यह प्रशिक्षण युवाओं को समर्पित क्यों?
(B) पर्यावरण संरक्षण के कार्य और दशा एवं दिशा (25 मिनट)
01 ग्रीन आर्मी संस्था क्या है?
02 पेंड़ लगायें एवं संरक्षण करें।
03 जल एवं तालाबों का संरक्षण।
04 सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णतः बहिष्कार करें।