मुंबई । विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' ने वर्ल्डवाइड ग्रास 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बैड न्यूज' एक रोम-कॉम ड्रामा है।फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है जिसके चलते इसने अच्छा कलेक्शन भी किया है। 'बैड न्यूज' की कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम की एक दुर्लभ गर्भावस्था पर आधारित है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें जुड़वां बच्चे एक ही मां की कोख से पैदा होते हैं, लेकिन उनके पिता अलग-अलग होते हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने भारत में ग्रास 66.5 करोड़ जबकि विदेश में 34 करोड़ की कमाई की है। इस तरह बैड न्यूज वर्ल्डवाइड ग्रास 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
AD2
Social Plugin