ना कोई DJ ना धुमाल! इसी अंदाज में जुलूस ए हुसैनी निकला

 

रायपुर ! ना कोई DJ ना धुमाल! ना फटाके ना आतिशबाजी! ना नाच गाना ना रास्ते में कोई गंदगी! लगभग हर सरों में टोपी और ताजिया परचम उठाने वाला हर शक्स बा वज़ू, सिर्फ नात ओ मनकबत, लबों पर अल्लाह, हुज़ूर और उनके घर वालों के नाम के नारे!! इसी अंदाज में जुलूस ए हुसैनी निकला और निकलता रहेगा! इंशाअल्लाह! शहर ए रायपुर के तमाम हुसैनियो का शुक्रिया!!