चांसलर हैमर ने किया प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में निजी भोज का आयोजन

 

 विएना । ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहैमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में मंगलवार रात निजी भोज का आयोजन किया। श्री मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में कल रात ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ऑस्ट्रिया के चांसलर श्री नेहैमर ने श्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा, "वियना में आपका स्वागत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और भागीदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूँ!" श्री मोदी ने कहा,"चांसलर कार्ल नेहैमर, वियना में आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी।" चांसलर श्री नेहैमर ने प्रधानमंत्री के साथ एक सेल्फी ली और उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा किया। बाद में चांसलर श्री नेहैमर ने श्री मोदी के सम्मान में निजी भोज का आयोजन किया। इस मौके पर दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक रूप से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि श्री मोदी की यह यात्रा भारत-ऑस्ट्रिया साझीदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। निजी कार्यक्रम के लिए ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहैमर ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की मेजबानी की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। द्विपक्षीय साझेदारी की पूरी क्षमता का दोहन करने पर चर्चा आगे होनी है। आज आधिकारिक रूप से फेडेरल चांसलरी में प्रधानमंत्री का परंपरागत ढंग से स्वागत किया जाएगा। इसके तुरंत बाद प्रतिनिधि मंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक होगी और इसके बाद दोनों नेताओं के प्रेस वक्तव्य होंगे। भारत ऑस्ट्रिया सीईओ बैठक में शामिल होने के बाद दोनों नेता दोपहर के भोज में शामिल होंगे और तत्पश्चात श्री मोदी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे। वह ऑस्ट्रिया की महत्वपूर्ण हस्तियों से मुलाकात के बाद प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इसके बाद स्वदेश रवाना हो जाएंगे।