पेरिस । भारतीय तीरंदाज एवं विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने बुधवार को पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में लगातार दो महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चार बार की ओलंपियन दीपिका ने आज लेस इनवैलिड्स में राउंड ऑफ 32 में नीदरलैंड की तीरंदाज क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराया। माँ बनने के बाद अपना पहला ओलंपिक खेल रही दीपिका ने पहला सेट जीता लेकिन रोफेन ने दूसरे में स्कोर बराबर कर दिया। हालाँकि, भारतीय तीरंदाज ने अगले दो सेटों में अपनी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर अपनी जीत सुनिश्चित की।
AD2
Social Plugin