सूरजपुर: जिले के बिहारपुर इलाके में आजादी के बाद भी कई ऐसे गांव है, जहां के ग्रामीणों को मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने चारपाई और कांवर का सहारा लेना पड़ता है। ऐसा ही मामला गुरुवार को बिहारपुर इलाके के सपहा गांव में प्रकाश में आया। जहां आवागमन की समस्या के कारण उल्टी दस्त से पीड़ित महिला को पैदल कांवर में ढोकर तीन किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया।
AD2
Social Plugin