चौथे टी-20 मुकाबले में भारत सीरीज जीतने उतरेगा


 हरारे भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे पर जीतकर दर्ज कर पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। टी-20 विश्वकप के बाद अपने पहले दौरे पर जिम्बब्वे पहुंची भारतीय टीम को पहले मैच में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम अगले दो मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की। भारतीय टीम इस सीरीज में अभी 2-1 से बढ़त बनाये हुये है और वह चौथे मैच जीत सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का प्रयास करेंगी। वहीं जिम्बाब्वे, भारत को पहले मैच की तरह चौकाकर श्रृंखला में वापसी का प्रयास करेगा। लेकिन उसे वापसी के लिए अपने क्षेत्ररक्षण में विशेष रूप से सुधार करना।