विधायक एवं कलेक्टर ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विधायक श्री व्यास नारायण कश्यप ने रामलला दर्शन के लिए रवाना हो रहे सभी
श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की शुभकामनाएं दीं और नागरिकों से आग्रह किया
कि वे शासन की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर खोखरा चौक,
जांजगीर, जय श्री राम के नारों से गूंजायमान हो गया।
श्रद्धालु श्री बलराम पांडे ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा,
ष्मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा निकाली गई श्री रामलला दर्शन
योजना बहुत ही अच्छी योजना है। इसके माध्यम से हम सुविधाओं के साथ निशुल्क
अयोध्या जाकर भगवान श्री रामलला जी के दर्शन कर पा रहे हैं। यह हमारे लिए
बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है। श्री राकेश तिवारी ने उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को
धन्यवाद देते हुए कहा, ष्श्री रामलला दर्शन योजना बहुत ही अच्छी योजना है।
इसके माध्यम से हम निशुल्क अयोध्या जाकर भगवान श्री रामलला के दर्शन कर पा
रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान
मुख्यमंत्री को हमेशा सुखी रखे। तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की यह बहुत अच्छी योजना
है। इस योजना के तहत लोग आसानी से और निशुल्क अयोध्या जाकर भगवान श्री
रामलला के दर्शन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ने श्री रामलला दर्शन योजना के
माध्यम से प्रदेश के श्रद्धालुओं को एक अनूठा अवसर प्रदान किया है, जिससे
वे धार्मिक यात्रा कर सकते हैं और अपने आध्यात्मिक अनुभव को समृद्ध बना
सकते हैं। यह योजना न केवल लोगों की धार्मिक आस्था को मजबूत करती है, बल्कि
उन्हें सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी लाभान्वित करती है।
AD2
Social Plugin