एंटवर्प । सलीमा टेटे की अगुवाई में भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के यूरोप चरण के पहले मुकाबले में बुधवार को अर्जेंटीना से 5-0 हार का सामना करना पड़ा। बेल्जियम के बंदरगाह शहर में एंटवर्प में खेले गये इस मुकाबले में अर्जेंटीना के लिए ऑगस्टा गोरजिलाने (13वें मिनट में), वैलेंनटीना रापोसो (24वें मिनट में) विक्टोरिया मिरांडा (41वें मिनट में) और जुलीएटा जानकुनास (53वें और 59वें मिनट में) ने गोल किए। अर्जेंटीना की टीम ने खेल के चौथे मिनट में ही पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर ली।
AD2
Social Plugin