इम्फाल । मणिपुर में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान गोलीबारी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नष्ट होने और हथियारबंद लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की खबरों के कारण बाधित हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और नौ बजे तक इनर मणिपुर में 13.82 प्रतिशत और आउटर मणिपुर में 11.57 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 2/16 श्रीवन हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र, लुवांगशांगबाम ममांग लीकाई मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
AD2
Social Plugin