महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

 

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए लोन वर्राटू यानी घर वापसी अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत मंगलवार को एक इनामी महिला नक्सली कुमारी बामे मरकाम ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने दंतेवाड़ा रेंज के डीआइजी कमलोचन कश्यप, एसपी गौरव राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के सामने हथियार छोड़ने का फैसला लिया है।