भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला


  नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। अब मैन इन ब्लू इस मैच को जीतकर वापसी करने की कोशिश करेगी। इस मुकाबले में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार ने डेब्यू किया है। वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारत की ओर से 310वें प्लेयर है। रजत को टेस्ट कैप जहीर खान ने दी। सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। फर्स्ट क्लास आंकड़े देखें तो रजत पाटीदार के मुकाबले सरफराज खान का पलड़ा भारी है। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने रजत पर भरोसा जताया। इसकी सबसे बड़ी वजह अनुभव है। 30 वर्षीय रजत पाटीदार ने सरफराज खान के मुकाबले ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। वह उम्र में भी खान से बड़े हैं। टीम में सरफराज को केएल राहुल के चोटिल होने के कारण शामिल किया गया। रजत पहले से टीम स्क्वॉड में थे।