मालगाड़ी से स्थानीय स्तर में कोयला परिवहन पर ट्रेलर मालिक संघ ने एसईसीएल के खिलाफ खोला मोर्चा

 

 रायगढ़। आद्योगिक जिले में ट्रेलर मालिको ने स्थानीय स्तर में मालगाड़ियों से कोयला परिवहन पर एसईसीएल के विरुद्ध लामबंद हो गए। जिसमें बड़ी संख्या में ट्रेलर मालिकों ने खरसिया छाल धरमजयगढ़ कोल माइंस को जोड़ने वाले रेल मार्ग के ट्रेक पर एकत्रित होकर आंदोलन का आगाज कर दिए है।