नागपुर । विदर्भ के पूर्व कप्तान और देश के लिए एकमात्र एकदिवसीय मैच खेलने वाले फैज फजल ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फजल ने रविवार को अपने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम की पोस्ट में लिखा, “कल नागपुर के मैदान पर मैं अंतिम बार क्रिकेट खेलने उतरूंगा, जहां 21 वर्ष पहले मेरी प्रथम श्रेणी क्रिकेट की यात्रा शुरु हुई थी। यह एक कभी ना भूलने वाली याद है, जिसे मैं जिंदगी भर याद करता रहूंगा।”
AD2
Social Plugin