नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने नया कीर्तिमान रच दिया है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम रांची में चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बैकफूट पर ढकेल दिया। 12 ओवर के अंदर ही तीन विकेट झटक दिए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटके। इस तरह आधी टीम 112 रन पर पवेलियन लौट गई। फिर जो रूट और बेन फोक्स ने पारी को संभाला। रूट ने शानदार बल्लेबाज कर अर्धशतक जड़ा। जो रूट ने अर्धशतक के साथ नया इतिहास बना दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले 6वें बल्लेबाज बन गए है। उनके नाम 91 हाफ सेंचुरी हैं। इसके साथ ही रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर की सूची में शामिल हो गए हैं।
AD2
Social Plugin