वाशिंगटन । अमेरिका में ह्यूस्टन स्थित इंट्यूएटिव मशीन्स कंपनी ने चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान भेजने वाला पहला व्यावसायिक संगठन बनकर इतिहास रच दिया है जिसने ओडीसियस रोबोट को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतारा है। उड़ान निदेशक टिम क्रैन ने घोषणा की, “हम निस्संदेह पुष्टि कर सकते हैं कि हमारा रोबोट चंद्रमा की सतह पर है और वहां चहलकदमी कर रहा है।”
AD2
Social Plugin