धुंआरहित रसोई के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन : सांसद श्री मंडावी
उत्तर बस्तर कांकेर । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हेतु आज न्यू कम्युनिटी
हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री मोहन मंडावी सहित जनप्रतिनिधियों
की उपस्थिति में 228 हितग्राहियों को नया गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
सांसद श्री मंडावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री
उज्ज्वला योजना महिलाओं के हित में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
है। इस योजना से महिलाओं को स्वच्छ वातावरण के साथ धुंआरहित रसोई मिला है,
जो क्रांतिकारी परिवर्तन है। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक
परिवर्तन आया है। उन्होंने इस अवसर पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने वाली
महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री देवलाल दुग्गा एवं
श्रीमती सुमित्रा मारकोले, छत्तीसगढ़ मत्स्य बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री
भरत मटियारा, श्री दिलीप जायसवाल सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण उपस्थित
थे।
AD2
Social Plugin