हरमनप्रीत से कोई शत्रुता नहीं, यह बस प्रतिस्पर्धी क्रिकेट है: एलिसा हीली

 

नवी मुंबई: आस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने उनके और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच शत्रुता पनपने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वे कहा कि वे सिर्फ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे। भारत ने वानखेड़े स्टेडियम पर आस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट मैच में हराया लेकिन आस्ट्रेलिया ने वनडे श्रृंखला 3 . 0 से और टी20 2 . 1 से जीती। हीली ने तीसरा टी20 मैच सात विकेट से जीतने के बाद कहा ,‘‘ मैं इतना ही कहूंगी कि हम बस प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे।’’ टेस्ट मैच के दौरान हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी के दौरान हताशा में एलिसा की तरफ गेंद फेंकी। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने मुस्कुराकर जवाब दिया। गेंद उनके बल्ले से टकराकर सीमारेखा पर चली गई जबकि फींिल्डग में बाधा पहुंचाने की हरमनप्रीत की अपील खारिज हो गई। एलिसा ने कहा ,‘‘ हम दोनों कप्तान की भूमिका अलग अलग तरह से निभाते हैं । मेरी तरफ से शत्रुता जैसा कुछ नहीं है।