अटल बिहार वाजपेयी विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क बढ़ाने के विरोध में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया

 

बिलासपुर । अटल बिहार वाजपेयी विश्वविद्यालय में बीएससी, बीए, बीकाम, बीबीए की परीक्षा शुल्क बढ़ाने के विरोध में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रबंधन ने प्रत्येक विषय में चार सौ रुपये से ज्यादा शुल्क बढ़ाई है। इसके विरोध में आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर शुल्क घटाए जाने की मांग की। छात्रों का कहना है कि शुल्क ज्यादा होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को परीक्षा फार्म जमा करने में दिक्कत आती है। छात्रों ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रबंधन द्वारा हाल ही में बीएससी, बीए, बीकाम, बीबीए परीक्षा शुल्क जारी किया गया। इसमें बीएससी 1326 रुपये, बीए 1301 रुपये, बीकाम 1301 रुपये, बीबीए 1500 रुपये शुल्क लिए जा रहे हैं।