भिलाई।
औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित शिवम हाईटेक स्टील इंडस्ट्रीज में मंगलवार
की सुबह अचानक आग लग गई। कंपनी में टाइटेनियम धातु का स्क्रैप रखा था।
अचानक उसी में आग लग गई। कुछ ही घंटों में आगे ने पूरे स्क्रैप को अपने
कब्जे में ले लिया। जानकारी मिलते ही नगर सेना की फायर ब्रिगेड भी मौके पर
पहुंची और करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। घटना का
कारण अज्ञात है। वहीं इसमें लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही
है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कंपनी में आग लगी। बड़ी आग की खबर
पर नगर सेना के पहले तीन फायर टेंडर को मौके पर रवाना किया। इसके बाद दो और
गाड़ियां मौके पर पहुंची। कई टैंकर पानी और फोम से लगातार बौछार करने के
बाद आग को बुझाया जा सका। आग लगने की खबर लगते ही जामुल पुलिस भी मौके पर
पहुंच गई थी और भीड़ को नियंत्रित किया। आग लगने से कंपनी का शेड भी जल
गया। घटना में हुए नुकसान का तो अभी तक आंकलन नहीं किया जा सका है।
अनुमानित तौर पर इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है।
AD2
Social Plugin