मुंबई । पंजाबी फिल्म मजनू 22 मार्च को रिलीज होगी। फ़िल्म मजनू में गुरमीत सिंह ने संगीत दिया है।हशमत सुल्ताना, कमाल खान,नछतर गिल, जैस्मिन अख़्तर, सिमरन भारद्वाज और शाहिद माल्या ने गाने गाये हैं।श्री तिलोक कोठारी द्वारा निर्मित एवं सुजाद इकबाल खान द्वारा निर्देशित फिल्म मजनू में प्रीत बाठ, किरण शेरगिल, सब्बी सूरी, निर्मल ऋषि, गुरप्रीत भंगू, मलकीत रौनी, शिवेंद्र महल, जुगनू शर्मा और बब्बर गिल सहित कई कलाकार हैं। शालीमार प्रोडक्शन्स लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म मजनू के सह निर्माता जुगनू शर्मा हैं, फ़िल्म के लेखक सभा वर्मा हैं।गीतकार गुरमीत सिंह, ऋषि मल्ही और मनीषा व्यास हैं।
AD2
Social Plugin