रायपुर। सोनमणि बोरा बने प्रमुख सचिव,10 अफसर बने विशेष सचिव पद पर पदोन्नति 2011 बैच के 10 आईएएस अफसरों को नये साल के पहले दिन राज्य सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। 1999 बैच के आईएएस अधिकारी सोनमणि बोरा सचिव से प्रमुख सचिव बना दिए गए हैं। सभी पदोन्नत आईएएस फिलहाल उसी जगह पर पदस्थ रहेंगे। पदोन्नत 10 आईएएस में चार कलेक्टर भी शामिल हैं। मंत्रालय में पदस्थ आईएएस अब संयुक्त सचिव से विशेष सचिव प्रमोट हो गये हैं।
AD2
Social Plugin