डॉ. रेशमा अंसारी को काव्य भूषण श्री सम्मान

 

रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी को उत्तरप्रदेश की के.बी. हिन्दी सेवा न्यास व डॉ. मिथिलेश दीक्षित साहित्य-संस्कृति सेवा न्यास बिसौली द्वारा 19 नवंबर 2023 को आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में कैलासो देवी काव्य भूषण श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हिन्दी भाषा के समग्र प्रादेय, विकास, उन्नयन एवं संपादन तथा काव्य लेखन के लिए प्रदान किया गया है। इसके पूर्व डॉ. रेशमा अंसारी को इस वर्ष विश्व हिन्दी प्रचार-प्रसार समिति, दिल्ली द्वारा शिक्षक अचीवर्स अवार्ड-2023 तथा के.बी. हिन्दी सेवा न्यास द्वारा जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। विश्व हिन्दी प्रचार समिति, दिल्ली द्वारा वर्ष 2022 में भी उन्हें शिक्षक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उल्लेखनीय है कि मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागाध्याक्ष डॉ. रेशमा अंसारी हिन्दी भाषा और साहित्य के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विविध शोध-सम्मेलनों के आयोजन, भागीदारी और शोध  पत्रों तथा पुस्तकों के प्रकाशन सहित विविध रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन में उन्होंने विशेष योगदान दिया है। उन्हें उपर्युक्त सम्मान हिन्दी भाषा के विकास, उन्नयन, सम्पादन, साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा, संगीत एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय एवं सराहनीय  भूमिका हेतु दिया गया है। डॉ. अंसारी की इस उपलब्धि पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलनंदा  पंडा, डीन एकेडमिक डॉ. विजय भूषण सहित मैट्स परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।